गाजीपुर थाना नोनहरा का हिस्ट्रीशीटर व शातिर अपराधी 1.2 किलो गांजा व 01 अदद तमन्चा व 01अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार

 पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुशल मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 17.06.2023 को थाना कासिमाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर टोडार मोड के पास से 01 नफर अभियुक्त को 1.2 किलो नाजायज गांजा व एक अदद तमंचा व एक अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूध्द मु0अ0स0 137/2023 धारा 8/20 NDPS ACT व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । पकड़े गए तस्कर की पहचान अन्नू राम उर्फ संजीस पुत्र रामाश्रय राम निवासी महुवारी गाज़ीपुर के रूप में हुई है।