गाजीपुर । पुलिस लाइन में नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत 'हर आंगन योग' का अयोजन किया गया। जिसके बतौर मुख्यातिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल रहे और विशिष्ठ अथिति नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल रही। इस दौरान डीएम आर्यका अखौरी, एसपी ओमवीर सिंह समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी गण के साथ बच्चे और सम्भ्रान्त नागरिक गण मौजूद रहे। योग शिविर का शुभारंभ एमएलसी विशाल सिंह चंचल, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और एसपी-डीएम ने दीप प्रज्वलित कर भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर शुरूआत की। वहीं पुलिस लाइन में आयोजित योग शिविर में योग प्रशिक्षक रुद्र तिवारी के द्वारा एमएलसी विशाल सिंह चंचल, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, डीएम आर्यका अखौरी, एसपी ओमवीर सिंह समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी गण के साथ सम्भ्रान्त नागरिक व बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। योगाभ्यास के दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा विभिन्न योग कराया गया। जो तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते है।
योग शिविर तकरीबन सुबह 5:30 बजे से शुरू होकर 8:00 बजे तक चलाया गया। योग कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्यातिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने बताया कि पुलिस लाइन में आयोजित योग शिविर में बड़ी संख्या में लोग आए थे और योग शिविर में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ऐसे में जनपदवासियों को इस अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूँ। वहीं उन्होंने ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने योग को एक नई पहचान दी। आज यानी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में मैं प्रधानमंत्री जी को मैं इसके लिए बधाई देना चाहता हूँ। वहीं उन्होंने बताया कि कुछ व्यायाम कठिन होता है लेकिन प्रैक्टिस करने पर उसमें सुधार होता है। लेकिन योग करे और निरोग रहे। वहीं डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि आज पूरे विश्व में नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। पूरे विश्व मे प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में योग दिवस को विश्व स्तर पर पहचान मिली है। इसी क्रम में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पुलिस लाइन में सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल रहे है और विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल रही है। साथी सीडीओ, समेत तमाम अधिकारी और कर्मचारी गण के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे है। वहीं उन्होंने ने कहा कि योग को अपने दिनचर्या में शामिल करें और निरोग रहे।
वहीं योग शिविर में योग कर रहे एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत की पहल पर शुरू हुआ था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री जी की पहल पर यूएन से योग को विश्व स्तर पर मान्यता मिली है। वैसे तो योग भारत की पुरानी परंपरा में शामिल है। लेकिन आज के दिन प्रधानमंत्री जी की पहल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग किया जा रहा है। वहीं एसपी ने बाबा रामदेव की बात करते हुए सराहना किया कि बाबा रामदेव ने योग को हर घर तक पहुंचाया है। लोग योग को अपने जीवन मे शामिल कर निरोग रहे। इस दौरान एसपी ने जनपदवासियों को योग दिवस की हार्दिक बधाई दी।