शानदार और जानदार चेयरमैन मुंगराबादशाहपुर जौनपुर
गाजीपुर /जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर के नगर पालिका परिषद के शानदार और जानदार चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार तिवारी द्वारा महापर्व डाला छठ के मद्देनजर तालाब को सुंदरीकरण कराने के बाद इंटर लॉकिंग के द्वारा तालाब को जाने वाले रास्ता को चौड़ी कारण कराया। इसके साथ ही तालाब को रौशनी की जगमगाहट से दुल्हन की तरह सजावट कराया। ताकि किसी भी वृति महिलाओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। इसके साथ ही अपने कुशल नेतृत्व में पालिका के सभी वार्डो में विकास कार्यों कराया। ताकि नगर पालिका परिषद के लोगों को असुविधाओं का सामना करना ना पड़े। नाली, खड़ंजा, शुद्ध पेयजल, और रौशनी की व्यवस्था के लिए सभी बिजली खंभों पर सोडियम लाइट लगवाया। पालिका चेयरमैन कपिलमुनि उमर वैश्य ने बताया कि महापर्व डाला छठ पूजा तैयारी के मद्देनजर तालाब को दुल्हन की तरह सजावट के साथ रौशनी की व्यापक व्यवस्था कराई गई है। इसमें कार्य में सभी पालिका सदस्यों की अहम भूमिका निभाया है। उन्होंने बताया कि तालाब को जाने वाली रास्ता को भी इंटर लॉकिंग से चौड़ी कारण कराया गया है। कपिलमुनि उमर वैश्य ने बताया कि अच्छा और सच्चा वही जनप्रतिनिधि साबित होता है। जो दूसरों की समस्या को अपना समझते हुए। उसे समाधान कराने के लिए कार्य करे। अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार तिवारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर की छोटी बड़ी सभी समस्याओं का निदान कराने के लिए चेयरमैन साहब दिनरात सोचते रहते है। उसको निस्तारण कराने के बाद भी अन्य समस्याओं को दूर कराने के लिए मंथन करते रहते है। उन्होंने कहा कि चेयरमैन साहब बड़े दिल वाले होने के साथ विकास कार्य के लिए लोगों को सुविधाएं पहुंचाने के लिए सदस्यों के साथ चर्चा करते रहते है। और किसी भी समस्या को निपटाने के बाद चैन लेते है।


