गाज़ीपुर। गाजीपुर में एक बार फिर जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) अंशुल मौर्य सुर्खियों में है। इस बार जिला पंचायत राज्य अधिकारी डीपीआरओ पर एक महिला सफाई कर्मी ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है, महिला
ने इसकी शिकायत गाज़ीपुर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) संतोष कुमार वैश्य से भी किया, बता दे कि पीड़ित महिला के साथ दुर्गेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद संघ का प्रतिनिधि मंडल भी उपस्थित रहा। सीडीओ ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।