नवनियुक्त प्रधानमंत्री आरोग्य मित्रों को ट्रेनिंग एवं प्रशिक्षण दिया गया
गाजीपुर: सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत में चयनित नवनियुक्त प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र का ट्रेनिंग एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में आयोजित किया गया था। यह प्रशिक्षण का कार्य आयुष्मान भारत की डीआईयू टीम एवं राइटर्स एजेंसी के कर्मीयों द्वारा एडिशनल सीएमओ डॉक्टर आरके यादव की देख-रेख में दिया गया। जिसमें विभिन्न ब्लॉकों से चयनित आरोग्य मित्रों को आयुष्मान भारत की योजना आयुष्मान कार्ड, इलाज एवं ऑनलाइन पोर्टल पर कैसे कार्य किया जाता है जैसी तमाम जानकारियां को पीपीटी के माध्यम से दिया गया।आयुष्मान भारत गाजीपुर के प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ आशीष गुप्ता,डीआईएसएम अमित उपाध्याय ने आयुष्मान से संबंधित जानकारी को बारीकी से समझाया।डीजीएम डा.अरविंद कुमार ने बताया कि ब्लॉक में आरोग्य मित्रों के तैनाती से कार्य करने में और आसानी होगी। अंत में एडिशनल सीएमओ व आयुष्मान भारत नोडल अधिकारी डॉक्टर आरके यादव ने सभी नवनियुक्त आरोग्य मित्रों को ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करने की हिदायत दी।तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।