प्रधान के घर शॉर्ट सर्किट से सचिवालय का रखा हुआ सामान जलकर हुआ खाक

आईए जानते हैं खबर विस्तार से।

जखनियाक्षेत्र के शाहापुर सोमर राय गांव सभा मे प्रधान के घर पर चल रहे सचिवालय में हाई बोल्टेज आने से  बैटरी ,इन्वर्टर व इलेक्ट्रिक के बोर्ड सहित इलेक्ट्रिक सामाने जलकर राख  हो गई।

निकलता धूंवा देखकर पड़ोस के लोगों ने ग्राम प्रधान राम अधार चौहान को सूचना दी।

आनन फानन में कमरा खोला गया तो सभी उपकरण जल कर राख हो गए थे।

जिसकी सूचना ग्राम प्रधान ने खंड विकास अधिकारी को दी।

गौरतलब हो की गांव में शासन द्वारा 11 लाख धनराशि से बनाया गया सचिवालय 8 वर्ष बाद भी आधा अधूरा होने से गाव के सचिवालय से संबंधित उपकरण गांव के ही प्रधान अपने भवन में चलाते है।

 वह सरकारी पैसे से लगाया गया उपकरण जलकर राख हो गया।

खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इसकी जानकारी न तो ग्राम प्रधान ,न तो ग्राम विकास अधिकारी ने ही दी है इसकी जांच कराई जाएगी । सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि पंचायत भवन पूर्ण नहीं है जिसकी वजह से सारा सामान ज्यादातर प्रधान अपने घर पर ही रखकर कार्य करते हैं।

और कागजों में इस गांव के सचिवालय को कई महीनो से पूर्ण दिखाया जा रहा है। 

जिसकी खबर भी कई बार प्रकाशित हो चुकी है अगर सचिवालय का सामान जलकर खाक हुआ है तो इसकी जिम्मेदारी प्रधान की होगी या सचिव की।

किसके कहने पर इतने महंगे उपकरण खरीद कर प्रधान स्वयं के घर में रखे हुए थे। 

और कैसे हो रहा था गांव का सारा कार्य।

यह जांच का विषय बना हुआ है