अमारी। महान समाज सुधारक संत गाडगे बाबा जी का परिनिर्वाण दिवस सौहार्द बंधुत्व मंच के तत्वावधान में मनाया गया। जिसमे संत गाडगे बाबा के संघर्षों को बताया गया। साथ ही उन्होंने जो - स्वक्षता ,शिक्षा , विज्ञानवाद, चारित्रिक शिक्षा, अंधविश्वास,सामाजिक न्याय,आदि पर गांवो में घूम घूम कर कीर्तन के माध्यम से लोगो को जागरूक किया उसपर परिचर्चा हुई। लोगो में काफी उत्साह देखने को मिला वही माताएं बहनें भी सीधा संवाद की ,संवैधानिक मूल्यों को जानने के लिए युवा साथियों ने संवाद साला के आयोजन की बात कही कार्यक्रम की अध्यक्षता -पारस राम जी ने किया तथा संचालन मैं खुद किया गांव के सौहार्द  मंच के साथी इंदल जी,रमेश जी,रौशन जी ,सूर्यभान जी,कमलेश जी,आदि ग्राम वासी महिलाए रही।