समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों को दिया बड़ा निर्देश।
गाजीपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देशानुसार इंडिया गठबंधन की बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार विपक्ष के 142 सांसदों के अलोकतात्रिक निलंबन मे समाजवादी पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा
जिसका उद्देश्य लोकतंत्र एवं संविधान बचाना तथा भाजपा सरकार को हटाना है
इसी को लेकर के समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष जखनिया के अवधेश उर्फ राजू यादव ने कहा की 22 दिसंबर 2023 को सरजू पांडे पार्क पर गाजीपुर में 11:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा धरना/विरोध प्रकट किया जाएगा एवं
जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो रवैया अपना रही है वह देश में एक हिटलर शाही तानाशाही रवैया है इसे हटाना बहुत ही जरूरी है इसी को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह निर्णय लिया है
प्रदेश के सभी जिलों पर धरना एवं विरोध प्रकट किया जाएगा इसको लेकर के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर पदाधिकारीयों तक आक्रोश भरा हुआ है इस मौके पर जिला महासचिव आमिर अली सहित सैकड़ो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।