गाजीपुर। जनपद के प्रकाश नगर छावनी लाइन स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 10 वां वार्षिक उत्सव उड़ान एक नई सोच बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर सीओ सिटी गौरव सिंह एवं राम पूजन सिंह (एडवोकेट सिविल कोर्ट) रहे मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ व बच्चों द्वारा स्वागत गणपति नित्य कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में नाटक ,डांडिया, देश भक्ति, गरबा स्कूल के छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन की वह छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ग्रुप डांस की प्रस्तुति भी किया गया व स्कूल के उत्कृष्ट बच्चों को मोमेंटो देकर पुरस्कृत भी किया गया मुख्य अतिथि गौरव सिंह सीओ सिटी अपने संबोधन में कहां की आज के समय में शिक्षा केवल पढ़ाई लिखाई तक सीमित नहीं रहते जो भी खेल कूद संस्कृतीक कार्यक्रम गतिविधियों के माध्यम से भी अपना करियर बना रहे हैं और शिक्षक अभिभावक का सबसे बड़ा योगदान रहता है और बच्चे मिट्टी की तरह छोटे हैं जैसे उन्हें ढालेंगे वैसे वह ढलेंगे विद्यालय के डायरेक्टर योगेंद्र सिंह आए हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिभावक की प्रति आभार व्यक्त किया।