गाजीपुर। करंडा के चोचकपुर सुआपुर के मौनी बाबा घाट पर तीन नवंबर को ग्यारह बजे दिन में शादियाबाद थाना क्षेत्र के गोला धारी गांव के रहने वाले एक महिला गुप्ता परिवार के अंतिम संस्कार करने आए शनि कुमार (16) पुत्र विजय कुमार ने गंगा स्नान करते वक्त डूब गया ।

 काफी मशक्कत के बाद लाश नहीं मिली स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ और मोटर वाटर के साथ लाश ढूंढने में काफी मशक्कत की पर सफलता नहीं मिली परिजनों के रोते-रोते आंखों के आंसू सूख चुके थे स्थानीय  मिंटू चौधरी नामक मल्लाह मछली पकड़ते समय उनकी निगाह उतराई हुई लाश पर पङी, जिन्होंने झट से लाश को अपनी पकड़ में कर लिया देखते ही देखते वहां पर सैकड़ो लोगो की  भीड़ इकट्ठा हो गई ,फिर सूचना पुलिस को दी गी,शव को बाहर निकाला गया, मिन्टू चौधरी पुत्र स्व०गर्जन चौधरी ने बताया यह मेरे द्वारा 25वां डूबते हुए लास निकालने का काम है वैसे मैं पैसे से लास नहीं निकलता हूं, मछलियां पकड़ता हूं,यही मेरी जिविका है।