गाजीपुर।पिछले कुछ दिनों से पीजी कॉलेज परिसर में धरनारत/अनशनरत छात्रों ने धरना/अनशन समाप्त कर दिया है। बुधवार की शाम प्राचार्य राघवेंद्र कुमार पांडे ने धरना/अनशन कर रहे छात्रों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। बताते चलें कि पिछले दोनों छात्रों ने  32 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना शुरू किया था ।लेकिन बाद में इस धरना को अनशन में तब्दील कर दिया गया था। 32 सूत्रीय मांगों में से सबसे प्रमुख मांग छात्र संघ चुनाव कराए जाने को लेकर था। इस बाबत प्राचार्य की ओर से मिले लिखित आश्वासन के बाद छात्रों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है। जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराते।

समय प्राचार्य प्रो.( डॉ .) राघवेंद्र कुमार पांडेय और चीफ प्रॉक्टर डॉ. एसडी सिंह परिहार के साथ अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।