गांव में नहीं हो रही सफाई, सफाई कर्मी कर रहे प्राइवेट में सफाई
जखनिया
स्थानीय ब्लॉक में कुल 90 ग्राम पंचायत में सफाई कमिॅयो का आलम यह है कि अगर किसी भी गांव की जांच कराई जाए तो कहीं भी सफाई नहीं मिलेगी लेकिन
जखनिया ब्लॉक की स्थिति यह है कि पूरे कस्बे की सफाई भले ना हो लेकिन यहां के सफाई कर्मी कस्बे में ही प्राइवेट घरों की सफाई करते नजर आ रहे हैं इस बारे में एडिओ पंचायत राजकमल गौरव से पूछने पर उन्होंने कहा कि
हमें इसकी जानकारी नहीं है खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम से बात करने पर उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के बारे में एडिओ पंचायत बता सकते हैं लेकिन यह सोचने का विषय है कि जहां गांव में सफाई न होने की शिकायत लगातार अधिकारियों को मिलती है वही सफाई कर्मी अपने निजी स्वार्थ के चलते लोगों के घरों की सफाई कर रहे हैं




