डीलक्स हॉस्पिटल का हुआ भव्य उद्घाटन।

समुचित व्यवस्था में उपलब्ध है डीलक्स हॉस्पिटल 

 एमबीबीएस सर्जन व एमएस डॉक्टरों के द्वारा किया जाता है इलाज।

24 घंटे आपकी सेवा में डीलक्स हॉस्पिटल रहेगा उपलब्ध। 


गाजीपुर जनपद मुख्यालय परसपुरा लाल दरवाजा में एक डीलक्स हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन हुआ जिसमें मरीज के लिए सारी सुख सुविधा से उपलब्ध कुशल चिकित्सकों द्वारा उचित दर पर इलाज करने की व्यवस्था उपलब्ध है।

यहां पर मेडिसिन विभाग मे डॉक्टर विनय कुमार सिंह एमबीबीएस एमएस तथा वही डॉक्टर श्वेता यादव बी एम एस एचडी महिला कुशल चिकित्सक के रूप में उपलब्ध हैं।


डा शुभम द्विवेदी एमबीबीएस एमडी द्वारा मेडिसिन विभाग जनरल सर्जरी जहां पर डॉक्टर श्वेता यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा कुशल मरीज का इलाज किया जाता है।

यहां पर नॉर्मल एवं ऑपरेशन डिलीवरी की सुविधा 24 घंटा उपलब्ध है जिनके कुशल नेतृत्व करता डॉ यूके सिंह प्रबंधक डीलक्स हॉस्पिटल कुशल प्रबंधन के रूप में यह सारी व्यवस्था की गई है।

इस अस्पताल में I C U की व्यवस्था तथाN C I E U की भी व्यवस्था उपलब्ध है इस अस्पताल में प्राइवेट वार्ड सेमी प्राइवेट वार्ड तथा डीलक्स वार्ड जो एयर कंडीशन से युक्त होगा।

इसमें उपलब्ध है सर सुंदरलाल वाराणसी से सेवानिवृत्ति डॉ विनय यादव एमबीबीएस एमडी लैप्टोस्कोपी सर्जन के रूप में प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे।

यहां पर गरीब किसान मजदूर के लिए किफायती इलाज की व्यवस्था की गई है।

तथा इस अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए एयर कंडीशन एंबुलेंस की व्यवस्था 24 घंटा उपलब्ध रहेगी।

श्री यूके सिंह प्रबंधक डीलक्स हॉस्पिटल गाज़ीपुर के तरफ से जितना भी सुख सुविधा होगी अधिक से अधिक मरीज को मुहैया कराया जाएगा।

इस अस्पताल में डिग्री प्राप्तA NM तथाGNM द्वारा मरीजों को सुविधा प्रदान की जाएगी डॉ श्वेता यादव के साथ ये महिला चिकित्सक निम्नवत है।

 जैसे अंकिता राजभर जीएन एमबीबीएस सिंधु यादवA N m व  नीतू राजभर स्टाफ नर्स व सुनीता यादव स्टाफ नर्स पूनम कुमारी एनम वी शकुंतला कुमारी स्टाफ नर्स कुमारी नीरज G N M प्रियंका मौर्याGNM जूही खातून स्टाफ नर्स पूजा चौहान स्टाफ नर्स इत्यादि प्रशिक्षित महिला डॉक्टरों द्वारा डीलक्स हॉस्पिटल गाज़ीपुर सुसज्जित मरीजों की सेवा के लिए तैयार है