गांव में विकास कार्य अधूरा फिर भी खड़ंजा के ऊपर लग रहा इंटरलॉकिंग
जखनिया। स्थानीय विकासखंड के शाहापुर सोम्मर राय ग्राम सभा में विकास कार्य अधूरा पड़ा है फिर भी खंड विकास अधिकारी और सचिव की कृपा से खड़ंजा के ऊपर इंटरलॉकिंग का कार्य जोरों पर चल रहा है इस बारे में ग्रामीणों सहित लोगों ने कई बार खंड विकास अधिकारी से शिकायत की फिर भी कोई कार्यवाही न होने से लोगों का शासन प्रशासन से विश्वास उठता जा रहा है ब्लॉक मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत होने के बावजूद गांव में न तो पंचायत भवन पूर्ण हुआ न ही विद्यालयों का कायाकल्प हो सका है फिर भी शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूर्ण न करते हुए खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान अन्य कार्यों में ज्यादा रुचि लेते दिखाई दे रहे हैं इस बारे में खंड विकास अधिकारी से पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं इंटरलॉकिंग को देखने गया था वह सही लग रहा है कोई दिक्कत नहीं है जबकि शासन द्वारा यह निर्देश है कि गांव में 60/40 का रेशियो देखते हुए ही कार्य कराया जाए लेकिन इस गांव में ग्राम प्रधान द्वारा कोई भी इस वित्तीय वर्ष में मनरेगा का कार्य नहीं कराया गया है फिर भी पक्का कार्य कराया जा रहा है लोगों ने कहा कि गांव में बरसों से कार्यरत तकनीकी सहायक की मेहरबानी से यह कार्य चल रहा है जिसकी जानकारी ब्लॉक सहित जिला प्रशासन को है क्योंकि कई बार लोगों ने तकनीकी सहायक को बदलने की मांग की लेकिन अपनी रसूख की वजह से वह यहीं पर कार्यरत है जब से मनरेगा का कार्य शुरू हुआ है तब से वह यही कार्य कर रहे हैं और रहने वाले भी यही के हैं ग्रामीणों ने कहा कि अगर विकास कार्य करना ही है तो जिन सड़कों पर अब तक खडंजा नहीं लगा है उस पर खडंजा का निर्माण कराया जाए साथ ही अन्य विकास के कार्य कराये जाए मात्र खाना पूर्ति न हो।

