गाजीपुर। आज 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर उत्थान फाउंडेशन के हाल में महात्मा गांधी जी के मूर्ति 24 घंटे में बड़े आकार का अपने हाथों द्वारा सुंदर मूर्ति का स्वरूप बनाए था उसको देखकर लोग मन मुग्ध हो रहे थे और अपने वाणी से बयां कर रहे थे कि बहुत सुंदर मूर्ति का स्वरूप बनाया गया है वह बनाने वाला सूरज कुमार मियां पुरा सुभाष नगर गाजीपुर का ही मूल निवासी है कला में विशेष रुचि रखता है और यह कलाकार किसी का भी चेहरा देखकर हम स्वरूप बनाने का माहिर है यह बहुत ही प्रशंसनीय है ।
सुंदर मूर्ति का स्वरूप देखकर लोग मन मुग्ध हो रहे
गाजीपुर। आज 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर उत्थान फाउंडेशन के हाल में महात्मा गांधी जी के मूर्ति 24 घंटे में बड़े आकार का अपने हाथों द्वारा सुंदर मूर्ति का स्वरूप बनाए था उसको देखकर लोग मन मुग्ध हो रहे थे और अपने वाणी से बयां कर रहे थे कि बहुत सुंदर मूर्ति का स्वरूप बनाया गया है वह बनाने वाला सूरज कुमार मियां पुरा सुभाष नगर गाजीपुर का ही मूल निवासी है कला में विशेष रुचि रखता है और यह कलाकार किसी का भी चेहरा देखकर हम स्वरूप बनाने का माहिर है यह बहुत ही प्रशंसनीय है ।

