गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद निकट पर्यवेक्षण में आज शनिवार को 8 गोवंश बौरी पुल के पास से मुखबीर की सूचना पर बरामद किया गया तथा 5 वांछित अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया । घटना में प्रयुक्त 1 पिकप व 1 स्कार्पियो भी मौके से बरामद किया गया। अभियुक्त गण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।