वाराणसी: काशी नगरी में चल रहे दो दिवसीय 'काशी काव्य महोत्सव' का आगाज मां गंगा में नौका पर काव्य पाठ एवं स्वागत परिचय से किया। देश के विभिन्न प्रांतो से आए काव्य प्रेमियों, साहित्यकार,कलमकारों ने गंगा नदी में नौका पर अपने काव्य रचनाओं से समां बांध दी। शायद ऐसे अवसर बहुत ही कम आते होंगे जब खुली चांदनी के नीचे मां गंगा नदी में नौका पर काव्य पाठ और साहित्य प्रेमियों को मंच साझा करते हुए देखा गया हो। बता दें कि साहित्य और समाज के प्रति समर्पित संस्था रूरल डेवलपमेंट एवं रिसर्च फाऊंडेशन द्वारा विभिन्न शहरों में अक्सर साहित्यिक कार्यक्रमों को आयोजित करती रहती है। इसी क्रम में इस बार तीनों लोकों से न्यारी नगरी काशी में 'काशी काव्य महोत्सव' का आयोजन किया गया। प्रथम दिन के कार्यक्रम में काव्य गोष्ठी साहित्यिक रचनाएं,गजल एवं मुशायरा का आयोजन नौका पर किया गया।तथा कार्यक्रम के आयोजक एवं संस्था अध्यक्ष अरविंद कुमार आजाद ग्रीनमैन ने आए हुए सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर एवं कार्यक्रम का आई कार्ड देकर परिचय कराया। काशी काव्य महोत्सव कार्यक्रम के संरक्षक एवं अध्यक्ष लेख्य मंजूषा संस्था पटना की श्रीमती विभा रानी श्रीवास्तव ने आए हुए सभी काव्य प्रेमियों के प्रति आभार प्रकट की।