गाजीपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर हेमंत राव द्वारा द्वारा 10 वर्ष पूर्व में पदोन्नति प्राप्त कर चुके शिक्षकों को उनकी 10 वर्ष की सेवा पर मिलने वाले चयन वेतनमान के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त समस्त पत्रावली का निरीक्षण करते हुए चयन वेतनमान भुगतान का आदेश निर्गत किया गया। इस अवसर पर बीएसए ग़ाज़ीपुर द्वारा उपस्थित शिक्षकों को अपने कार्यालय महुआबाग में सम्मानित करते हुए, उनको चयन वेतनमान का आदेश भी सौंपा गया। इस सम्बंध में शासन द्वारा ये व्यवस्था की गई है कि कोई शिक्षक अपने मूल पद पर अगर 10 वर्ष की सेवा बिना किसी अनुशासनात्मक कार्यवाही के पूर्ण करता है, तो उसको एक अतिरिक्त वेतन बृद्धि लाभ प्रदान किया जाता है।
ज्ञातव्य हो कि आज से 10 वर्ष पूर्व 2013 में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र. जनपद- गाजीपुर द्वारा शिक्षकों के पदोन्नति की मांग को लेकर विकास भवन पर एक हफ्ते से ज्यादा समय तक अनवरत धरना प्रदर्शन आयोजित किया था। उक्त धरने में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक वाराणसी मंडल स्वयं धरने स्थल पर उपस्थित होकर शिक्षकों की मांगों को जायज ठहराते हुये। तत्कालीन बीएसए गाजीपुर को पदोन्नति किये जाने हेतु निर्देशित किया था।
तत्पश्चात तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव सिंह द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 4 सितंबर 2013 को जनपद में रिक्त पदों के सापेक्ष कुल 1102 शिक्षकों की पदोन्नति की सूची जारी करते हुये। विकास भवन शिक्षकों के धरना स्थल पर पहुंचकर एसोसिएशन को पदोन्नति की सूची सौंपी गयी थी।
हालांकि शिक्षकों के इस आंदोलन से तत्कालीन जिलाधिकारी महोदय ने नाराज होकर कुछ शिक्षक नेताओं पर कार्यवाही का भी आदेश जारी कर दिया था। लेकिन शिक्षक अपनी जायज मांगों पर लगातार अड़े रहे।
हालांकि शिक्षकों का एक गुट शिक्षकों के पदोन्नति की लड़ाई का विरोध भी करता रहा। लेकिन शिक्षकों की चट्टानी एकता के कारण शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिला और प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत शिक्षकों को प्रमोशन का लाभ देकर प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक तथा जूनियर विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर पदोन्नत किया गया।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र जनपद-गाजीपुर के जिलाध्यक्ष अनंत सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को कोटिशः धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय की सहृदयता से आज जनपद के शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर ये अभूतपूर्व लाभ प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर डॉ0 दुर्गेश प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों को अभी तक अपने चयन वेतनमान आदेश लिए ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे किंतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा स्वयं ही आदेश निर्गत करके खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पत्रावलियों को मंगवाकर उनका सत्यापन अपने स्तर से करते हुए शिक्षकों को उनके देयकों के भुगतान का आदेश निर्गत किया गया है ये जनपद ग़ाज़ीपुर के लिए एक अनूठी पहल है इससे समस्त शिक्षक आह्लादित है।
आज के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अनंत सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. दुर्गेश प्रताप सिंह ,उपाध्यक्ष विजय नारायण यादव, मंत्री प्रमोद उपाध्याय, जिला सचिव राजेश गिरी, कोषाध्यक्ष संजय तिवारी, वरिष्ठ सदस्य जिला कार्य समिति राजेश्वर चौहान, प्रणव मिश्र, ब्लाक अध्यक्ष अनिल कुमार, एस एन सिंह , संतोष कुशवाहा, विश्वासमणि सिंह, रामबिलास कुशवाहा, बबिता पांडेय, महेंद्र यादव , सुमन सिंह, शालिनी सिंह, वीणा पांडेय, ओमप्रकाश सिंह, नागेश्वर राम, लक्ष्मीशंकर राय, सुधाकर सिंह, अनिल पांडेय, विनय मिश्र, अजय श्रीवास्तव एवम् समस्त जिला व ब्लाक पदाधिकारी उपस्थित रहे।