गाज़ीपुर : साबीर (एस) अली नेशनल आई टी आई जखनियां में दीक्षांत समारोह का आयोजन संपन्न।

आज़ दिनांक।17/09/023को



साबीर (एस) अली नेशनल आई टी आई जखनियां में दीक्षांत समारोह का आयोजन संपन्न।


गाजीपुर जखनिया। आज जखनिया साबिर (एस) अली नेशनल आईटीआई जखनिया में दीक्षांत समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर के हाल में आयोजित किया गया।


दीक्षांत समारोह में शामिल अच्छे नंबर प्राप्त करने वाले 12 वी के मेधावी छात्रों को व उनके अभिभावकों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

वही विद्यालय के प्रबंधक द्वारा समस्त विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

सबसे बड़ी बात तो यह की क्षेत्र में हजारों स्कूल चलते हैं ।


लेकिन हर जगह सर्टिफिकेट देकर बच्चों को विदा कर दिया जाता है ।

बच्चे एडमिशन करा कर चले जाते हैं और किसी तरह परीक्षा देकर पास हो जाते हैं ।

लेकिन साबिर (एस) अली नेशनल आरटीआई कॉलेज अपने बच्चों को क्लास करवाता है।

और पास हो जाने पर उनको कहीं न कहीं जाब भी दिलवाने का कार्य करता  है।

इसमें कुछ बच्चे सरकारी संस्थानों में जाब करने लगते हैं।

और जो बच्चे सरकारी संस्थानों में जॉब नहीं पाते हैं जॉब करने की इच्छा होती है तो उनको प्राइवेट जाब मुहैया करवा दिया जाता है। 

जैसे सरकार की तरफ से तमाम योजनाएं चल रही है गुजरात की अच्छी-अच्छी कंपनियों में मुंबई की अच्छी-अच्छी कंपनियों में तमाम जगहों पर अच्छी कंपनी में उनको बुलाकर इंटरव्यू करके जाब में भेज दिया जाता है ।

यह खासियत है साबिर (एस) अली नेशनल आईटीआई कॉलेज का यही कारण है कि काफी दूर-दूर से बच्चे इस विद्यालय में अपना एडमिशन करते हैं ।


और विद्यालय सम्मानपूर्वक बच्चों के अभिभावक और अपने विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह कर यह एहसास दिलाता है कि आपका बच्चा विद्यालय के मेहनत और आपके सहयोग से अच्छा नंबर प्राप्त किया है इसलिए यह दिक्षात सम्मान समारोह के रूप में मनाया जाता है। इस समारोह में अभिभावकों के द्वारा अपने बच्चों को सम्मानित करते हुए  साथ-साथ अपने भी सम्मानित होते हुए देख बार-बार स्कूल प्रबंधन का आभार प्रकट कर रहे थे।

 


इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जखनिया के पूर्व विधायक त्रिवेणी राम विशिष्ट अतिथि में विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अवधेश उर्फ राजू यादव, समाजवादी नेता रंगीला यादव, एवं वित्तविहीन शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमेश सिंह यादव,धर्मवीर भारद्वाज सहित,विद्यालय परिवार के प्रधानाध्यापक अध्यापक सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं की उपस्थिति रही वही कॉलेज के प्रबंधक आमिर अली ने आए हुए आगंतुकों का मलयार्पणकर एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान बढ़ाया और आए हुए आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया इसी क्रम में प्रबंधक द्वारा पत्रकार वधुओं का भी सम्मान किया ।