गाज़ीपुर  राजनीति का मौसम विज्ञानी कहे जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व  रामविलास पासवान की 77वीं जयंती जिले के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करंडा के निकट  मनाई गई। इस अवसर पर इस मौके पर नीतीश आर्या प्रदेश अध्यक्ष यूवा प्रकोष्ठ ने स्व  केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए जयंती मनाई। इस मौके पर उन्होने कहा कि रामविलास पासवान गरीबों की आवाज थे। दशकों तक भारतीय राजनीति में सक्रिय रहे और उनकी छवि बेदाग रही। कहा कि रामविलास पासवान हम लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत बने रहेंगे। स्मृति शेष पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ना सिर्फ राष्ट्रीय क्षितिज पर प्रदेश का नाम रोशन किया, बल्कि उनके द्वारा जिले को कई उपहार दिए गए । जिसके लिए जिलेवासी उनके मरणोपरांत भी उनको याद करता रहेगा। आज हमें खुल कर जीने का अवसर प्राप्त हुआ है वरना एक दिन वह भी था जब हम आदेश के अनुसार कार्य करते थे कुछ असामाजिक तत्व जो राजनीतिक विचारधारा से हमें दूर रखने का काम करते थे और हम उनके गुलाम हुआ करते थे लेकिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान से यह देश चलता है और आज उसी का देन है कि हम सभी पासवान समाज के लोग अपने नेता का जन्मोत्सव मना पा रहे हैं इतिहास के पन्ने में दर्ज करा चुके अपना नाम रामविलास पासवान जी का नाम हमेशा अमर रहेगा हम अपने आने वाले पीढ़ियों को यह बताना चाहेंगे कि हमें शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी ही मेहनत से चलना है क्योंकि शिक्षा एक ऐसा मधु है जिसका प्रयोग कर लेने के बाद जातिवादी मानसिकता को पीछे छोड़ते हुए उच्च पदों पर स्थान बना सकते हैं  इस मौके पर रामभवन गहलोत ,मिथिलेश पासवान ,प्रदीप पासवान, दीपक पासवान, दीपक पासवान जिला अध्यक्ष युवा गाजीपुर ,मनीष पासवान, अनु पासवान मौजूद रहे इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक मनीष पासवान ने किया आयोजक रवि पासवान ने आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया।