गाजीपुर। रजिस्ट्री कार्यालय को कुछ दिनों पूर्व कचहरी परिसर से 3 किलोमीटर दूर स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसके विरोध में जनपद के वकील लगातार जिला प्रशासन के खिलाफ आन्दोलन कर रहे हैं। आज जिला मुख्यालय स्थित सरजू पांडेय पार्क में वकीलों ने धरना दिया और मांग किया कि रजिस्ट्री कार्यालय को फिर से कचहरी परिसर या इसके आसपास स्थानांतरित किया जाये। इस दौरान इकट्ठा हुए जनपद के सभी बार संघों के अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। धरने में जनपद के सभी बार के सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा वकीलों के समर्थन में बार काउंसिल आफ उत्तर-प्रदेश भी उतर गया। बार काउंसिल आफ उत्तर-प्रदेश के वाइस प्रेसीडेंट जय नारायण पांडेय भी धरने में शमिल हुए और कहा कि हम सभी यहां के वकीलों के साथ खड़े हैं और जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि मामले को बातचीत के माध्यम से सुलझा लिया जाये। यहां पर कचहरी परिसर और कलेक्ट्रट परिसर में पर्याप्त जगह है जहां रजिस्ट्री कार्यालय को शिफ्ट किया जा सकता है।