आज़ दिनांक।19/06/023को


ड्यूटी से घर आते समय रास्ते में घबराहट होने से होमगार्ड की हुई मौत।


गाजीपुर जखनिया। आज भुडकुडा़ कोतवाली अंतर्गत ग्रामसभा महार बुजुर्ग के निवासी होमगार्ड जगपति यादव पुत्र विश्वनाथ यादव उम्र 57 वर्ष बीती रात दुल्लहपुर थाने से ड्यूटी कर वापस अपने घर के लिए आ रहे थे रास्ते में उनकी तबीयत खराब हुई और घबराहट होने लगी किसी तरह वह घर पहुंचे घर के लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया लाया गया जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया मौत की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र सहित परिवार में कोहराम मच गया परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया वही जगपति यादव के चार लड़को में बड़े लड़के गोपाल यादव ने थाने में तहरीर दिये वहीं पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।