नवागत विधानसभा अध्यक्ष अवधेश उर्फ राजू यादव का होगा स्वागत सम्मान समारोह
गाजीपुर जखनिया:
जखनिया विधानसभा के नवागत विधानसभा अध्यक्ष अवधेश उर्फ राजू यादव का सम्मान समारोह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा 17- 06 2023 दिन शनिवार को शाम 4:00 बजे विधानसभा कार्यालय जखनिया में रखा गया है
यह जानकारी जखनिया ब्लॉक अध्यक्ष प्रवेश गौड ने दी है
उन्होंने यह भी बताया कि ब्लॉक जखनिया गाजीपुर के समस्त वरिष्ठ नेता , कार्यकर्ता , सभी सेक्टर/बूथ प्रभारी एवं निवर्तमान पदाधिकारी साथियों को समय से ! विधानसभा जखनिया के कार्यालय पर पहुंचने की कृपा करें