यादव महासभा की एक अति आवश्यक बैठक हुई, सम्पन्न
गाजीपुर। अखिल भारतवर्ष यादव महासभा जनपद इकाई गाजीपुर की अति आवश्यक बैठक कैंप कार्यालय बबेडी में जिला अध्यक्ष भारत यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। प्रस्तावित शताब्दी समारोह को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए विचार विमर्श हुआ। इसमें यह तय हुआ कि शताब्दी समारोह लखनऊ (रविंद्रालय, चारबाग स्टेशन के सामने) में 25 जून 2023 दिन रविवार समय 11:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक संपन्न होगा। उसमें जिले से अधिक से अधिक कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए यथासंभव समय से उपस्थित होकर राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के विचारों एवं निर्देशों को सुनने की अपेक्षा रहेगी। जिसमें अहिर रेजीमेंट, जातिगत जनगणना के साथ-साथ रेजांगला शहीद, माटी कलश यात्रा आदि विषयों को भी रखा जाएगा।