हेड कांस्टेबल के निधन पर पुलिस महकमे में शोक की लहर
गाज़ीपुर। शनिवार को समय करीब रात्रि 8:00 बजे हे0 कांस्टेबल सुरेशचंद्र उपाध्याय पुत्र भागवत उपाध्याय, निवासी सरस्वती पोस्ट तिहा थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर के रहने वाले थे। जिनकी वर्तमान तैनाती सम्मन सेल जनपद गाजीपुर में थी स्वास्थ्य कारणों से तबीयत खराब होने की वजह से जनता की सूचना पर PRV के द्वारा जिला चिकित्सालय गाजीपुर में दिखाया गया। तबियत गम्भीर होने पर डाक्टर के द्वारा BHU भेजा गया, जहा पर डॉक्टर ने उन्हें रात्रि करीब 10 बजे मृत घोषित किया गया। मौके पर मृतक हेड कांस्टेबल के परिजन BHU अस्पताल में उपस्थित थे । पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गार्ड ऑफ ऑनर देकर मृतक हेड कांस्टेबल के पार्थिव शरीर को अन्तिम विदाई दी गई।तथा शोकाकुल परिवार को हर सम्भव मदद के लिए निर्देशित किया गया।