गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के डीसीआरबी में तैनात हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार यादव का मंगलवार को भदोही के सहारा हॉस्पिटल में उपचार के दौरान निधन हो गया। अखिलेश लगभग दो साल से कैंसर रोग से पीड़ित थे। वर्तमान समय में ग्राम राजपुरा थाना भदोही में रहते थे। भदोही के ही सहारा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से जूझ रहे अखिलेश को मंगलवार की दोपहर 12 बजे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अखिलेश यादव करीब 18 महीने से मेडिकल लिव लेकर अपना उपचार करा रहे थे। निधन की खबर सुनते ही परिवार सहित पुलिस विभाग में दुख की लहर दौड़ गई।