कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज गाजीपुर, उत्तर प्रदेश   


आज दिनांक : 20-06-2023


भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त आगामी 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार गहरे  बादल छाए रहने की सम्भावना के साथ हल्की वर्षा होने की सम्भावना है | अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 23 से 27 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है तथा पश्चमी-पूर्वी हवा औसत 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है |  

 

किसान भाई धान की फसल हेतु खेत की तैयारी करें तथा पानी का सरंक्षण करने हेतु चारो ओर मेडबंदी करें |

 

आगामी समय में हल्की बारिस की संभावना है अतः किसान भाई मौसम के अनुरूप कृषि कार्य करें |

 

किसान भाई धान की नर्सरी में शाम को सिचाई करें तथा सुबह पानी निकाल दें व नर्सरी में गर्म पानी नां जमा होने दें |


मुर्गियों को गर्मी से बचायें-पर्दों पर पानी के छीटें मारें। निरन्तर स्वच्छ जल की उपलब्धता बनाये रखें। दोपहर के समय पानी में ग्लूकोस, विटामिन तथा लू से बचने के लिए इलेक्ट्रोलाइट दे। 


यदि आप नया बाग लगा रहे हैं तो इसके रोपण के लिए प्रति गड्ढा 30-40 किग्रा सड़ी गोबर की खाद, एक किग्रा नीम की खली तथा गड्ढे से निकली मिट्टी को मिलाकर भरें। इस बात का ध्यान रखें कि गड्ढे को जमीन से 15-20 सेमी. ऊंचाई तक भरा जाना चाहिए।