पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर में अमृत कलश यात्रा को प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया 

____________________________

पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्रांगण से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी द्वय डा संजीव सेन सिंह एवं डा ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा निकाली गयी जिसे प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल जी ने हरी झंडी दिखाकर दिखाकर रवाना रवाना किया जो महाविद्यालय प्रांगण से चलकर राम अखाड़ा , भुड़कुड़ा मठ होते हुए महाविद्यालय प्रांगण में आकर समाप्त हुई! यात्रा के समाप्त होने पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयं सेवकों सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण द्वारा पंच प्रण की प्रतिज्ञा ली गयी! स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल जी ने अमृत कलश यात्रा  एवं पंच प्रण प्रतिज्ञा के विभिन्न आयामों को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से देशभक्ति के निमित्त एक सकारात्मक संदेश समाज के लोगों के बीच सम्प्रेषित होता है  !! उक्त आयोजन में महाविद्यालय के वरिष्ठतम प्राध्यापक डा सत्य प्रकाश सिंह सहित प्रो शिवानन्द पांडेय, प्रो प्रकाश चन्द्र पटेल, डा संतोष मिश्रा, डा डा राजेश केशरी, डा धनन्जय उपाध्याय,डा प्रदीप राय, डा विजय कन्नौजिया, डा धर्मेन्द्र मौर्या, डा सौरभ मौर्या, डा संतोष यादव, डा धर्मेन्द्र यादव, डा जागृति गुप्ता, डा सन्ध्या गुप्ता,डा सुनील सिंह, डा विनय कुमार,डा विजय बहादुर यादव, डा  जय प्रकाश सिंह, डा सर्वानन्द सिंह,डा लालमणि सिंह,डा पारस नाथ यादव, अश्विनी सिंह दीक्षित, डा गुरु दयाल गुप्ता, डा सेनापति शुक्ला, संजय सिंह , शेखावत अली,राजेन्द्र यादव, ओम प्रकाश पांडेय, मृत्युंजय सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, सिद्धार्थ सिंह, जितेन्द्र सिंह, जय प्रकाश यादव, अकबर अली सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी शामिल रहे!