बारिश से फसलों को मिली संजीवनी, किसान खुश
जखनियां : कई दिन बाद बुद्धवार की रात व वृहस्पतिवार को दिन में हुई बारिश से जखनियां बाजार के आस पास के गांव के खेतों में पानी भर गया। जिससे मायुस हो रहे किसानों ने राहत की सांस ली। यह अल्प बारिश किसानों के लिए संजीवनी का काम करेगी लेकिन जखनिया बाजार की बजबजाती सड़कों की स्थिति बद से बदकर होकर डेंगू चिकनगुनिया जैसे संक्रामक बीमारियों को दावत दे रही है। बच्चों को सुबह में भीगते हुए स्कूल से घर जाना पड़ा।जखनियां कस्बा में जलभराव होने के कारण लोगों को दिक्कत हुई, लेकिन यह बरसात फसलों के लिए वरदान साबित हुई है। काफी दिनों से ठीक से बारिश न होने, तेज धूप की तपिश से खरीफ सीजन की फसलें सूख रही थीं। अब इस बारिश से सूखती फसलों को जीवनदान मिल गया है, लेकिन शहरी क्षेत्र में जल निकासी की सुविधा न होने से लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा। वहीं चार दिन पहले तेज हवा व बारिश के कारण कई स्थानों पर गन्ने की फसल गिर गई है। इससे गन्ने की उपज में थोड़ा नुकसान होना माना जा रहा है।