विशेष रिपोर्ट:वि.न्यू./भा.प्रे.से./बीबीसी - इण्डिया
वाराणसी। पत्रकारों के संगठन नेशनल एसोसिएशन का वर्किंग जर्नलिस्ट (नाज) के मंडल और जिला इकाइयों के पुनर्गठन का सिलसिला शुरू करते हुए वाराणसी और भदोही जनपद में संगठन का विस्तार करने हेतु वाराणसी मंडल का पत्रकार शाहिद अली तथा भदोही जिले का पत्रकार डा.अनिल वर्मा को पत्रकारों के संगठन नेशनल एसोसिएशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (नाज )का संयोजक मनोनीत किया गया है।
जिन्हें एक माह में मंडल और जिला इकाई के गठन हेतु निर्देशित किया गया है ।
नेशनल एसोसिएशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट(नाज) ने अपने संगठन में संगठित और असंगठित क्षेत्र के सभी कामगार -श्रमजीवी एवं अंशकालिक श्रमजीवी पत्रकारों, गैर - पत्रकारों साहित्यकार , काव्यकार, संपादक, रचनाकार, इत्यादि को सदस्यता प्रदान करने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है ।
संगठन " नाज "उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में अपने संगठन के विस्तार कार्य पर गंभीरता से विचार मंथन कर रहा है ।
यह जानकारी नेशनल एसोसिएशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (नाज ) के अध्यक्ष डा. अरविंद गांधी ने देते हुए बताया संगठन का उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपदों सहित उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी का गठन कर इसकी घोषणा की जाएगी।