मरदह। स्थानीय गांव के वार्ड नंबर 14 स्थित संत रविदास मंदिर के बगल से गुजर रहे सार्वजनिक चकरोड मार्ग पर एक महीने से बरसात का पानी जलजमाव होने के कारण वाहन तो दूर पैदल गुजरना भी बड़ी मुश्किल भरा राह हो गया है।ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार जब ध्यान नहीं दिए तो क्षुब्ध होकर आक्रोशित हो स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया।गांव निवासी विशुनी पासवान ने बताया कि 5 जनप्रतिनिधियों को वोट देकर अपने अपना हितैषी बनाया लेकिन कोई सूध लेने वाला नहीं है जिससे हम अपने आप को ठगा महसूस कर रहे, मार्ग पर जलजमाव होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाना छोड़ दिए, क्योंकि की प्रतिदिन वह गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं, बुर्जुग अपने घरों में कैद है।सैकड़ों किसानों की धान की फसल जलमग्न हो गयी।पानी निकासी के लिए बगल में स्थित नाला की सही ढंग से सफाई नहीं होने के कारण यह स्थिति महीनों से बनी हुई है।श्याम मुराली ने बताया कि धान की फसल पूरी तरह से तैयार हो चुकी है लेकिन पानी निकासी नहीं होने के कारण काफी दुखित है।क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान,जिला पंचायत सदस्य,विधायक,सांसद कोई सूध लेने वाला नहीं जिससे किसी के मृत्यु व बीमार होने पर हम इसी रास्ते से गुजरने को विवश है।सुरज पासवान,नंदू राजभर,विशाल पासवान,कृष पासवान,शर्मा राजभर,दीपक राजभर,उर्मिला देवी,रामसोच राजभर,सवरू पासवान ने कहा कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होगा हम अपने मताधिकार का प्रयोग आगामी चुनावों में नहीं करेंगे,जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की होंगी।इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि मौके का स्थलीय निरीक्षण करके जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।