बाबा साहेब को कैंडल जलाकर पुष्प अर्पित कर किया, नमन
गाजीपुर। सम्यक युवा मंच और सौहार्द टीम के संयुक्त तत्वाधान में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर निर्माण दिवस पर कैंडल मार्च निकालकर चार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए संकरपुर ग्राम सभा में स्थापित बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर कैंडल जलाकर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।पूरे रास्ते बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगते रहे जिससे क्षेत्र की समस्त जनता ने चल बढ़कर हिस्सा लिया जुलुश का नेतृत्व सम्यक युवा मंच के संयोजक सौहार्द टीम के सदस्य अखिलेश मौर्य जी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मागतपुर व सदस्य विधान परिषद प्रतिनिधि संजय राजभर सौहार्द साथी हिमांशु मौर्य सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संकरपुर बाबा विकालय फिलिंग स्टेशन के प्रबंधक मोतीलाल भारती ,l इस कार्यक्रम में नीरज दिनेश , मनप्रीत, जामवंत, पंकज,कमलेश,संदीप ,अंबिका चंदन प्रसाद , सामिल हुए ।