(विशेष रिपोर्ट:डा.अरविंद गांधी, वि न्यूज/वी एन एफ ए/बीबीसी - इंडिया)
वाराणसी। श्रीशिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला अस्पताल,कबीरचौरा ,वाराणसी का आपातकालीन चिकित्सा कक्ष इन दिनों मौसमी वायरल वाली बीमारियों जैसे बुखार, पेट दर्द ,उल्टी ,दस्त सर दर्द के साथ इत्यादि विभिन्न प्रकार के मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजो से भरा पड़ा है यहां रही बात बतौर नोडल चिकित्सा अधिकारी के रूप में नियुक्त डा. वी.के.सिंह द्वारा मरीजों को अपनी चिकित्सकीय सेवाएं जो इमानदारी से दी जा रही है शायद इसी प्रकार की सेवाएं सभी चिकित्सको अपनी ईमानदारी के साथ प्रदान की जाएं तो मरीजों को दरबदर भटकना नहीं पड़े और मरीजों का सरकारी अस्पताल पर काफी भरोसा बढ़ सकेगा ।इस चिकित्सालय में नोडल चिकित्साधिकारी अधिकारी डा. वी. के. सिंह के संबंध में सूत्र बताते है कि अपनी ड्यूटी के दौरान बराबर मरीजों की देख भाल करते रहते और अस्पताल परिसर सभी वार्ड में मरीजों पर अपनी गहरी दृष्टि रखते है।
इन दिनों इस अस्पताल में मौसमी बीमारियों से पीड़ित ज्यादातर मरीज भर्ती मिले । प्रस्तुत है वाराणसी के इस शिव प्रसाद श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय कबीरचौरा,वाराणसी में बतौर अधिकारी नियुक्त डा. वी.के. सिंह के विशेष साक्षात्कार : -
प्रश्न - इन दिनों चिकित्सालय में किस प्रकार के मरीजों की संख्या ज्यादा है - वर्तमान में इस अस्पताल में मरीजों की संख्या मौसमी वायरस जैसे पेट दर्द, उल्टी, दस्त ,बुखार ,सर दर्द इत्यादि जैसे मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा है ।
प्रश्न - अस्पताल परिसर में मरीजों की संख्या कितनी होगी जो आपातकालीन चिकित्सा सेवा से जुड़ा है - इमर्जेंसी के सभी वार्ड लगभग फूल है और सभी वार्ड में वायरल बीमारियों से पीड़ित मरीज भरें है।
प्रश्न - वर्तमान में मरीजों को रोग से बचाव और उपचार पर आपका क्या सलाह है - मरीज को बरसात में भींगने से बचना चाहिए और बाहर के खाने-पीने की सामानों से बचना चाहिए ,तथा घर के आसपास तथा छत पर पानी का जमाव न होने दे और और स्वच्छता बनाए रखें जिससे किसी प्रकार की वायरल बीमारियों का उपज न होने पाए।
प्रश्न - दवा अस्पताल से या बाहर से मरीजों को उपलब्ध कराई जाती है - सभी प्रकार के वायरल और अन्य बीमारियों से पीड़ितों के लिए आवश्यक औषधियां अस्पताल में उपलब्ध है इसके बावजूद मरीज अपनी स्वेच्छया से बाहर की भी दवा और प्रधानमंत्री जन औषधि की दवाओ का इस्तेमाल करते हैं।
प्रश्न - अस्पताल में किस प्रकार की सुविधा और सेवाएं उपलब्ध हैं - चिकित्सालय में शासन स्तर से सुपर स्पेशलिटी की सुविधा छोड़कर सभी तरह की चिकित्सा की सुविधाये उपलब्ध है और जांच से संबंधित जैसे खून की सभी प्रकार की जांच तथा एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड , और सीटी स्कैन इत्यादि सभी निशुल्क उपलब्ध हैं और मरीजों को कोई कष्ट न हो इसका पूरा प्रयास होता है ताकि मरीजों को राहत पहुंचाई जा सके और उन्हें चिकित्सा की सुविधा में कोई कठिनाई उत्पन्न होने पाए।
प्रश्न - नोडल अधिकारी बनाए जाने का आदेश किस स्तर पर आपको मिला है नोडल अधिकारी बनाए जाने का आदेश चिकित्सालय स्तर पर एन क्यू ए एस द्वारा इमरजेंसी सेवाओं और वार्ड के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है,जो मेरा प्रयास होगा कि कोई मरीज न होने पाए।