गाजीपुर। गाजीपुर शहर और मुहम्दाबाद में आज बिजली विभाग ने बड़े पैमाने पर मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य बिजली चोरी पर कड़ा शिकंजा कसना और बकायेदारों से वसूली करना था। गाजीपुर शहर में यह अभियान एक्सईएन नगर आशीष कुमार के नेतृत्व में शुरू हुआ, जिसमें सब्जी मंडी फीडर और बरबरहाना सहित कई मुहल्लों में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक लगातार चेकिंग की गई।

इस अभियान के दौरान करीब 20 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही, मुहम्दाबाद के यूसुफपुर समेत अन्य मोहल्लों में भी बिजली चोरी करने वाले 21 घरों का खुलासा हुआ। चेकिंग के दौरान कुल 76 घरों की बिजली काटी गई, जिन पर लगभग 17 लाख रुपये का बकाया था।

बिजली विभाग के एक्सईएन आशीष कुमार ने बताया कि इस चेकिंग में विभाग की 4 टीमों के अलावा विजिलेंस टीम भी शामिल रही। उन्होंने बताया कि इस अभियान में खुद भी शामिल रहे और मुहम्दाबाद क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी अमित राय के नेतृत्व में अलग से चेकिंग अभियान चलाया गया।

इसके अतिरिक्त, एक मुश्त समाधान योजना के तहत मुहम्दाबाद और करीमुद्दीनपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 134 उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराकर 6 लाख रुपये की धनराशि जमा की गई। आशीष कुमार ने बताया कि अब तक खंड के अंतर्गत कुल 13,000 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है और 11 करोड़ रुपये की धनराशि जमा की गई है।

विभाग ने आगे भी बिजली चोरी और बकायेदारों पर शिकंजा कसने के लिए नियमित मॉर्निंग रेड और मेगा ड्राइव अभियान चलाने की योजना बनाई है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि वे 15 फरवरी तक सरकार द्वारा चलायी जा रही एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाकर अपना बकाया बिजली बिल जमा करें और बिजली चोरी से बचें।

यह अभियान बिजली चोरी पर नियंत्रण पाने के साथ-साथ बकायेदारों से वसूली के लिए विभाग की कड़ी कार्यवाही को दर्शाता है, जिससे गाजीपुर में बिजली विभाग के राजस्व में भी वृद्धि हो रही है।