01 जनवरी 2026 की अर्हता के संबंध में मतदान केंद्रों का पुनर्गठन: 695 केंद्रों की सूची घोषित

देवभूमि द्वारका जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के 634 मतदान केंद्रों में 61 की बढ़ोतरी

(विशेष रिपोर्ट: आर.एन.राज्यगुरु,वि न्यूज/वी एन एफ ए) 

देवभूमि द्वारका। देवभूमि द्वारका जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के क्षेत्रों में पिछले लोकसभा-विधानसभा चुनावों में पंजीकृत 634 मतदान केंद्रों में 61 और मतदान केंद्र जोड़े गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के क्षेत्रों में 695 मतदान केंद्रों की सूची 02/07/2025 जुलाई को घोषित की गई है। यदि किसी को कोई आपत्ति या सुझाव है तो वह सीधे चुनाव आयोग को ऑनलाइन अथवा समस्त प्रांतीय अधिकारी, मामलतदार अथवा जिला कलेक्टर को 10 जुलाई तक प्रस्तुत किया जा सकता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश तन्ना ने 12-जामनगर संसदीय क्षेत्र में सम्मिलित दोनों विधानसभा क्षेत्रों 81-खंभालिया एवं 82-द्वारका के मतदान केंद्रों की संशोधित सूची जारी की है। इस नई सूची में प्रत्येक मतदान केंद्र का स्थान तथा उसमें मतदान करने वाले क्षेत्र को स्पष्ट किया गया है। इस सूची के अनुसार 81-खंभालिया विधानसभा क्षेत्र में 357 मतदान केंद्र तथा 82-द्वारका में 338 मतदान केंद्र हैं, इस प्रकार जिले में कुल 695 मतदान केंद्र हैं। इन नए मतदान केंद्रों की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कार्यालय, प्रांतीय कार्यालय खंभालिया एवं द्वारका के साथ-साथ संबंधित मामलतदार कार्यालयों में प्रकाशित की गई है, जैसा कि प्रभारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी की सूची में बताया गया है।