आग लगने से हजारों का समान जलकर राख
जखनियां/गाजीपुर: जखनियां विकासखंड के बैरक चक्फात्मा गांव में बीती रात करीबन 2:00 बजे गुड्डू पुत्र किशन वनवासी के घर में आग लग गई।
किसी तरह से ग्रामीणों ने ट्यूबवेल चलाकर आग पर काबू पाए।
लेकिन तब तक गुड्डू बनवासी का घर में रखा दो कुंतल चावल पांच कुंतल धान तीन कुंतल गेहूं कंबल रजाई खटिया मचिया जलकर राख हो गई।
जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक चार बकरियो आग के लपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
गुड्डू बनवासी ने कहा कि कप-कपाआती ठंड में अब हमारे पास कुछ भी नहीं रह गया रजाई कंबल खटिया मचिया खाने की सामग्री से लेकर बकरियां सब खत्म हो गया हम अपने बच्चों को लेकर इस हड्डी कपा देने वाली ठंड में कहां जाएं।
हालांकि जखनियां तहसील के लेखपाल व ब्लाक के सचिव मौके का मुआयना किया और कहे की आपको तुरंत राहत पहुंचाई जाएगी।